Majhi Ladki Bahin Yojana 4th Installment List 2024: माझी लाडकी बहीण योजना की चौथी किस्त की सूची जिलेवार चेक करें, सिर्फ 2 मिनट में

Majhi Ladki Bahin Yojana 4th Installment List: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना का शुरुआत महाराष्ट्र सरकार के द्वारा राज्य की महिलाओं के लिए किया गया है। इस योजना के पहली 3 किस्तों का भुगतान सरकार द्वारा किया जा चुका है, वहीं तीसरी किस्त के बाद अब चौथी किस्त की बारी है। चौथी किस्त की राशि भी जल्द ही सरकार सभी पात्र महिलाओं के बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी।

चौथी किस्त के पैसे उन महिलाओं को मिलेंगे जिनका नाम लिस्ट में शामिल है। आप Majhi Ladki Bahin Yojana 4th Installment List आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकती हैं साथ ही PDF के रूप में डाउनलोड कर सकती हैं। हमने नीचे मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना चौथी किस्त के लिस्ट से संबंधित संपूर्ण जानकारी दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Majhi Ladki Bahin Yojana 4th Installment List Overview

आर्टिकल का नाम Majhi Ladki Bahin Yojana 4th Installment List
योजना का नाममुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना
शुरू किसने किया महाराष्ट्र सरकार के द्वारा
लाभार्थी राज्य की गरीब महिलाएं
लाभ महिलाओं को प्रति महीना ₹1500 मिलेंगे
आयु सीमा 21 से 65 वर्ष
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://ladakibahin.maharashtra.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर 181

Majhi Ladki Bahin Yojana 4th Installment List 2024

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। इस योजना को शुरुआत करने की घोषणा वित्त मंत्री और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार जी के द्वारा 2024-25 का बजट पेश करते दौरान किया गया था।

योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को हर महीने ₹1500 की वित्तीय सहायता दी जा रही है। योजना के लाभ 21 से 65 वर्ष के आयु की महिलाओं को सरकार द्वारा दिया जा रहा है जो गरीब वर्ग से आती है, साथ ही जिसके परिवार का सालाना आय 2.5 लाख रुपए से कम है।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा ₹46,000 करोड के आवंटन बजट के साथ सुनिश्चित किया गया है कि इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को लाभ मिलेंगे। पहले 2 किस्त के पैसे मिलने के पैसे मिलने के बाद राज्य सरकार द्वारा तीसरी किस्त की राशि हाल ही जारी की गई थी, अब चौथी किस्त भी राज्य सरकार जल्द ही जारी करेगी।

लाडकी बहीण योजना की चौथी किस्त कब मिलेगी

चौथी किस्त के पैसे राज्य की 2.5 करोड़ महिलाएं इंतजार कर रही है। अब तक इस योजना में 2.52 करोड़ से भी अधिक महिलाओं ने फॉर्म भर दिए हैं जिनमें से 2 करोड़ आवेदन को स्वीकृति मिलने के पश्चात उन्हें लाभ में मिलने शुरू हो गए हैं। पहले 3 किस्तों का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जा चुका है अब चौथी किस्त अक्टूबर महीने में महिलाओं के बैंक खाते में सरकार द्वारा जमा की जाएगी।

लाडकी बहीण योजना चौथी किस्त के लिए पात्रता

चौथी किस्त के पैसे राज्य की उन महिलाओं को दिए जाएंगे जो महाराष्ट्र से है और ऐसी महिला जिसका उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच है। साथ ही अगर महिला गरीब रेखा के अंतर्गत जीवन यापन कर रही है और उसके परिवार का सालाना आय 2.5 लाख रुपए से कम है तो उसे चौथी किस्त मिलेगी। साथ ही चौथी किस्त के पैसे लाभार्थी सूची में जिन महिलाओं के नाम है उन्हें मिलेंगे।

Majhi Ladki Bahin Yojana Aadhaar Link

Majhi Ladki Bahin Yojana 4th Installment List Out

Step 1: सबसे पहले आप इसके आधिकारिक वेबसाइट में जाएं।

Step 2: इसके बाद आपको मुख्य पेज पर चयनित लाभार्थियों पर क्लिक करे।

Step 3: इसके बाद अप्रूव्ड बेनिफिशियरी पर क्लिक करे।

Step 4: अब आपको जिला में अपने जिला का चयन करना है।

Step 5: इसके पश्चात आपको पूछे जाने वाले विशेष जानकारी को चुना है।

Step 6: इसके बाद आपके सामने लिस्ट खुलकर आ जाएगी।

सूची में आप अपना नाम चेक कर सकती हैं और सूची को PDF के रूप में डाउनलोड कर सकती हैं।

ऑफलाइन तरीके से लिस्ट चेक करें

ऑनलाइन तरीके से लिस्ट चेक करने में यदि आप असमर्थ हैं तो ऑफलाइन तरीके से भी लिस्ट चेक कर सकती हैं। ऑफलाइन लिस्ट चेक करने के लिए आपको नगर निगम कार्यालय या ग्राम पंचायत के संबंधित अधिकारियों से संपर्क करना है, जहां से आपको पात्र महिलाओं की लिस्ट प्राप्त हो जाएगी।

Majhi Ladki Bahin Yojana District Wise List Check

SolapurWardha
AhmednagarBuldhana
AmravatiBhandara
AurangabadBeed
AkolaChandrapur
KolhapurDhule
WashimSatara
SindhudurgHingoli
GadchiroliJalna
LaturJalgaon
Mumbai CityGondia
SangliYavatmal
ThaneNanded
OsmanabadNagpur
NandurbarMumbai Suburban
NashikRatnagiri
PalgharRaigad
ParbhaniPune

लाडकी बहीण योजना चौथी किस्त में कितने पैसे मिलेंगे

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की चौथी किस्त में आपको कितने पैसे मिलेंगे यह निर्भर करता है आपको अभी तक लाभ मिला है या नहीं? यदि आपको पहले 3 किस्त की राशि मिल चुकी है तो चौथी किस्त में आपको केवल 1500 मिलेंगे, और यदि आपको अभी तक एक भी किस्त के पैसे नहीं मिले हैं तो आपको चौथी किस्त में ₹6000 मिलने की संभावना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon