खराब CIBIL Score पर भी मिलेगा ₹50,000 तक का Loan – जानें बेस्ट Loan Apps की लिस्ट यहाँ

Instant Loan Without CIBIL Score: अगर आपकी CIBIL Score खराब है और आप सोच रहे हैं कि अब तो किसी बैंक से ₹50,000 का लोन मिलना नामुमकिन है, तो ज़रा रुकिए! आज के इस डिजिटल जमाने में सब कुछ पॉसिबल है। पहले के मुकाबले अब ऐसे कई Loan Apps और NBFC कंपनियां आ गई हैं जो बिना ज्यादा स्कोर देखे Instant Personal Loan देती हैं। यानी अगर कभी आपने किसी EMI का पेमेंट लेट किया है या कार्ड का बिल समय पर नहीं भरा है, जिसकी वजह से आपका सिबिल डाउन हो गया है, तब भी आप ₹50,000 तक का लोन बहुत आराम से पा सकते हैं।

अब सोच रहे होंगे कि “भाई कौन देगा लोन जब क्रेडिट स्कोर ही खराब है?” तो आपको बता दें कि अब कुछ ऐसे ऐप्स और कंपनियां हैं जो इस परेशानी को समझती हैं। इनका फोकस स्कोर से ज्यादा आपकी जरूरत और रीपेमेंट की कैपेसिटी पर होता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि बेस्ट Loan Apps कौन-कौन से हैं, कैसे करें आवेदन, कितनी होगी ब्याज दर, और क्या होगी योग्यता और जरूरी दस्तावेज। तो चलिए बिना देर किए पूरी जानकारी लेते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Instant Loan Without CIBIL Score क्या है?

CIBIL Score एक तरह का क्रेडिट स्कोर होता है, जो यह बताता है कि आपने अब तक लिए गए लोन या क्रेडिट कार्ड की EMI टाइम पर चुकाई है या नहीं। अगर आपने पेमेंट लेट किया है तो स्कोर डाउन हो जाता है और फिर बैंक लोन देने में कतराते हैं। लेकिन अब कई NBFCs और डिजिटल लोन ऐप्स मार्केट में आ गए हैं, जो आपकी स्थिति को समझते हुए भी आपको ₹50,000 तक का लोन देने को तैयार रहते हैं।

इनका कहना होता है कि “हर कोई परफेक्ट नहीं होता, कभी न कभी परेशानी आती है, लेकिन अगर आप अब अच्छा करने को तैयार हैं तो हम साथ हैं।” इसलिए अब Instant Personal Loan Without CIBIL Score की सुविधा मिल रही है। इन ऐप्स में प्रोसेस पूरा डिजिटल होता है और पैसा सीधा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

आधार कार्ड से मिलेगा बिना सिबिल 1 लाख रुपये तक का लोन, ऐसे करें आवेदन

Instant Loan Without CIBIL Score की ब्याज दर (Interest Rate)

जहां बैंक आपका क्रेडिट स्कोर देखकर ही ब्याज दर तय करते हैं, वहीं इन डिजिटल ऐप्स में थोड़ा ज्यादा ब्याज जरूर लगता है लेकिन लोन फटाफट मिल भी जाता है। ज्यादातर ऐप्स 18% से लेकर 36% सालाना ब्याज दर पर ₹50,000 तक का लोन देते हैं। हालांकि, ये आपकी प्रोफाइल और रीपेमेंट हिस्ट्री पर भी डिपेंड करता है। अगर आप पहले से इनके पुराने यूजर हैं और सही समय पर लोन चुकाया है तो अगली बार कम ब्याज पर लोन मिल सकता है।

Instant Loan Without CIBIL Score के लिए पात्रता (Eligibility)

  • आपकी उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम 58 साल होनी चाहिए क्योंकि इससे यह तय होता है कि आप जॉब या किसी बिजनेस में हैं और रीपेमेंट की क्षमता रखते हैं।
  • आपके पास स्थाई मोबाइल नंबर और एक्टिव बैंक अकाउंट होना जरूरी है ताकि केवाईसी और पेमेंट की प्रक्रिया आसानी से हो सके।
  • अगर आप सैलरीड हैं तो कम से कम ₹12,000 महीना इनकम होनी चाहिए, जिससे यह साबित हो कि आप लोन चुका पाएंगे।
  • यदि आप सेल्फ एम्प्लॉयड हैं, तो कम से कम 6 महीने का बिजनेस अनुभव और बैंक में इनकम ट्रांजेक्शन दिखना जरूरी है।
  • भले ही सिबिल स्कोर खराब हो, लेकिन हाल की लोन या EMI पेमेंट में सुधार दिख रहा हो, तो लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

Instant Loan Without CIBIL Score के लिए दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक या स्टेटमेंट (6 महीने का)
  • सैलरी स्लिप (यदि सैलरीड हैं) या बिजनेस रसीद (यदि सेल्फ एम्प्लॉयड हैं)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • एक्टिव मोबाइल नंबर

बैंक ऑफ बड़ौदा से सिर्फ KYC कर तुरंत मिलेगा घर बैठे लोन! (100% सुरक्षित लोन)

Instant Loan Without CIBIL Score के लिए आवेदन प्रक्रिया (How to Apply for Loan)

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से किसी बेस्ट Instant Loan App को डाउनलोड करें, जैसे – KreditBee, CASHe, Nira या MoneyTap।
  • ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें और OTP वेरीफाई करें।
  • अब आपको ऐप में अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, पता, इनकम, काम का प्रकार आदि भरना होगा।
  • इसके बाद अपने डॉक्युमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें ताकि KYC पूरी हो सके।
  • KYC अप्रूव होते ही आपको लोन ऑफर शो होने लगेगा। आप अपने हिसाब से ₹5,000 से लेकर ₹50,000 तक का लोन चुन सकते हैं।
  • एक बार ऑफर चुनने के बाद लोन अप्रूवल की प्रक्रिया 5 से 30 मिनट में हो जाती है और पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेज दिए जाते हैं।

Instant Loan Without CIBIL Score कहाँ से मिलेगा?

अब बात करते हैं कि ये लोन आपको कहां से मिलेगा। तो जैसे हमने ऊपर बताया, आज के समय में कई बेस्ट Loan Apps और NBFCs हैं जो खराब CIBIL स्कोर वालों को भी लोन देने के लिए आगे आ रही हैं। इनमें प्रमुख ऐप्स हैं – KreditBee, CASHe, Nira, Dhani, Pocketly, MoneyView और EarlySalary।

ये सभी कंपनियां मोबाइल ऐप के जरिए पूरी प्रोसेस ऑनलाइन ही करती हैं। इनका मुख्य फोकस आपकी वर्तमान इनकम, पेमेंट हिस्ट्री और कैपेसिटी पर होता है, न कि सिर्फ CIBIL स्कोर पर। इन ऐप्स की सबसे अच्छी बात ये है कि आपको न किसी ब्रांच में जाना होता है और न ही कोई गारंटर या सिक्योरिटी देनी होती है। बस कुछ मिनट का प्रोसेस पूरा कीजिए और पैसे अकाउंट में पाइए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon