झारखंड सरकार द्वारा राज्य में अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को शुरू कर दिया गया है। इस योजना के सफलतापूर्वक संचालन के लिए एक आधिकारिक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है। अगर आप इस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आवेदन करके इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो bis.jharkhand.gov.in Portal के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आप यहां पर अपना खुद का अबुआ स्वास्थ्य कार्ड बना सकते हैं या फिर नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। झारखंड अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी व्यक्ति को 15 लाख रुपए तक का इलाज बिल्कुल निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। ऐसे परिवार जो गरीब है और आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि बड़े अस्पताल में इलाज करवा सके उनको इस योजना का लाभ मिलता है।
अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभ पाने के लिए bis.jharkhand.gov.in Portal से आवेदन करना होता है। इस पोर्टल का उपयोग करके आवेदन की स्टेटस चेक करना, ई केवाईसी करना, अपना स्वास्थ्य कार्ड डाउनलोड करना जैसी प्रक्रिया आसानी से पूरा कर सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी इस लेख में आपको नीचे दी जा रही है।
bis.jharkhand.gov.in Portal Overview
पोस्ट का नाम | bis.jharkhand.gov.in Portal |
योजना का नाम | अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना |
शुरू किसने किया | झारखंड सरकार ने |
लांच डेट | 11 अक्टूबर 2024 |
लाभार्थी | झारखंड राज्य के नागरिक |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
कार्ड डाउनलोड करने का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://bis.jharkhand.gov.in/ |
bis.jharkhand.gov.in पोर्टल क्या है?
झारखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए bis.jharkhand.gov.in पोर्टल के माध्यम से अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत सभी प्रकार की सर्विस का उपयोग आप घर बैठे ही कर सकते हैं। आप अपने मोबाइल से घर बैठे ही बिना किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटे अपना खुद का स्वास्थ्य कार्ड बना सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको इस पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होता है, अगर आप अकेले यह कार्य पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर या ऑपरेटर से सभी कार्य करवा सकते हैं।
Objectives of Abua Swasthya Suraksha Yojana
बहुत सारे गरीब परिवार ऐसे होते हैं, जिनकी कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से वह बड़ी-बड़ी गंभीर बीमारियों का इलाज का खर्चा नहीं उठा पाते हैं। महंगे हॉस्पिटल में इलाज करवा पाए ऐसी उनकी आर्थिक स्थिति नहीं होती है। ऐसे में अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के माध्यम से 15 लाख रुपए का इलाज आपको बिल्कुल निशुल्क मिल जाता है, जिसके कारण आप किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या का इलाज करवाते है तो उसका खर्चा आपको नहीं उठाना होता है।
Jharkhand Abua Swasthya Suraksha Yojana Benefits
- bis.jharkhand.gov.in पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे ही आवेदन करके अपना अबुआ स्वास्थ्य कार्ड बना सकते हैं।
- यह स्वास्थ्य कार्ड बन जाने के बाद आप 15 लाख रुपए तक के निशुल्क इलाज का लाभ उठा सकते हैं।
- झारखंड में जो राशन कार्ड धारक वही इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके लाभ उठा सकते हैं।
- आवेदन करने के बाद आप अपना स्वास्थ्य कार्ड पीडीएफ के रूप में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
मंईयां सम्मान योजना की लाभार्थी सूची जिलेवार जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम
bis.jharkhand.gov.in पोर्टल से अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की आवेदन प्रक्रिया
झारखंड में निवास करने वाले सभी नागरिक जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है, वह नीचे बताई गई प्रक्रिया को पूरी करें और योजना में आवेदन करें –
- सबसे पहले आपको अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज ओपन करना होगा।
- होम पेज पर आपको लॉगिन करने के लिए Beneficiary, Operator, CSC जैसे तीन विकल्प मिलते हैं, आप अगर खुद आवेदन कर रहे हैं तो बेनिफिशियरी के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी की सहायता से लॉगिन की प्रक्रिया को पूरा करना है।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर राशन कार्ड संख्या दर्ज करके सबमिट कर देना है, जिसके बाद परिवार के सभी सदस्यों के नाम स्क्रीन पर दिखाई देने लग जाएंगे।
- प्रत्येक सदस्य के नाम के आगे आपको ई केवाईसी का ऑप्शन नजर आ रहा होगा, जिसका अबुआ स्वास्थ्य कार्ड बनाना चाहते हैं उसके सामने नजर आ रहे ई केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करके Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आपको प्राप्त हो जाएगा जो दर्ज करके आपको सबमिट करना होगा।
- इसके बाद कैमरा ओपन हो जाएगा, आपको उसकी परमिशन देनी है और अपना एक फोटो कैप्चर करना है।
- फोटो सबमिट करने के बाद आपका कार्ड जनरेट हो जाता है जो आप आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
bis.jharkhand.gov.in Portal Login Process
- लॉगिन करने के लिए आपको अबुआ स्वास्थ्य योजना की ऑफिसियल वेबसाइट का होम पेज ओपन करना है।
- लॉगिन करने के लिए यहां पर आपको तीन ऑप्शन नजर आ रहे होंगे जिसमें बेनिफिशियरी के ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आपको प्राप्त हुआ है वह आपको दर्ज कर देना है और लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है, इस प्रकार आप सफलतापूर्वक पोर्टल पर लॉगिन कर लेंगे।
Abua Swasthya Suraksha Yojana Status Check @bis.jharkhand.gov.in
- स्टेटस चेक करने के लिए आपको अबुआ स्वास्थ्य योजना के पोर्टल पर विजिट करके लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करना है।
- इसके बाद आपको अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करके सबमिट करना है, जिससे फैमिली के सभी सदस्य आपको दिखाई देने लगेंगे।
- जिस सदस्य की स्टेटस आप चेक करना चाहते हैं, उसके नाम पर आपको क्लिक कर देना है।
- उसके बाद अबुआ स्वास्थ्य कार्ड से संबंधित स्टेटस आपको स्क्रीन पर नजर आने लग जाएगी।
अबुआ आवास योजना का स्टेटस चेक करें सिर्फ 2 मिनट में, आसान तरीका
Abua Swasthya Suraksha Yojana List Check @bis.jharkhand.gov.in
- अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल पर विजिट करें।
- होम पेज पर आपको मोबाइल नंबर और ओटीपी की सहायता से लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करना है।
- लॉगिन करने के बाद आपको बेनिफिशियरी लिस्ट का ऑप्शन दिखाई दे जाएगा, उस पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको कुछ जानकारी यहां पर दर्ज करनी होगी और उसे सबमिट कर देना है।
- आपके सामने स्क्रीन पर अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की लिस्ट दिखाई देने लग जाएगी, जिसमें आप अपना और अपने परिवारजनों का नाम चेक कर सकते हैं।
Abua Swasthya Card e-KYC Process
- अबुआ स्वास्थ्य कार्ड की केवाईसी करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल पर विजिट करके, लॉगिन प्रक्रिया को पूरा करें।
- लॉगिन करने के बाद राशन कार्ड संख्या दर्ज करके सबमिट करना है।
- परिवार के सभी सदस्यों के नाम आपको दिखाई दे रहे होंगे, जिसके सामने आपको ई केवाईसी का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको आधार ओटीपी के माध्यम से या फिर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का उपयोग करके अपनी ई केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना है।
Abua Swasthya Card Download Kaise Kare
- अपना अबुआ स्वास्थ्य कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- जहां पर आपको बेनिफिशियरी के ऑप्शन की सहायता से लॉगिन प्रक्रिया को पूरा कर लेना है।
- लॉगिन करने के बाद राशन कार्ड नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद सभी परिवार के सदस्यों की जानकारी स्क्रीन पर नजर आने लग जाती है।
- आप जिस सदस्य का अबुआ स्वास्थ्य कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, उसके नाम पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपको कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन नजर आ जाएगा, उस पर क्लिक कर देना है।
- आपका कार्ड आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा, जिसे आप प्रिंट भी कर सकते हैं।
Helpline Number
आज इस आर्टिकल में हमने आपको bis.jharkhand.gov.in Portal और इसकी सभी सर्विस की जानकारी विस्तार से दी है। अगर आप फिर भी इस पोर्टल का उपयोग करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप इसके ऑफिशियल टोल फ्री नंबर पर कांटेक्ट करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
- Helpline Number :- 104/18003456540