Gramin Awas Nyay Yojana : प्रधानमंत्री आवास योजना के तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण आवास न्याय योजना का संचालन कर रही है जिसके तहत गरीबों को घर बनाने में सरकार द्वारा 1 लाख 30 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है। ग्रामीण आवास न्याय योजना के अंतर्गत उन लोगों को सरकार द्वारा लाभ दिए जाते हैं जिन्हें पीएम आवास योजना से लाभ नहीं मिला है।
राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही है Gramin Awas Nyay Yojana से लाभ पा कर घर बनाने के लिए सबसे पहले तो आवेदन करना होगा। आवेदन करने के पश्चात संबंधित अधिकारियों के द्वारा आवेदन की जांच की जाती है और फिर पात्र लोगों की लिस्ट को जारी की जाती है। लिस्ट में एक बार नाम शामिल हो जाने पर लाभ अवश्य ही मिलते हैं।
ऐसे में यदि आप छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित की जा रही ग्रामीण आवास न्याय योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आज का ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको ग्रामीण आवास न्याय योजना आवेदन संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं।
Gramin Awas Nyay Yojana Overview
आर्टिकल का नाम | Gramin Awas Nyay Yojana |
योजना का नाम | ग्रामीण आवास न्याय योजना |
शुरू किसने किया | छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा |
लाभ | 1 लाख 30 हजार रुपए मिलेंगे |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ राज्य के गरीब एवं बेघर लोग |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://gany.cgstate.gov.in/ |
Gramin Awas Nyay Yojana 2024
छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले नागरिक जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है उनके लिए आज हम बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं। राज्य सरकार द्वारा पीएम आवास योजना के लाभ से वंचित लोगों को घर बनाने में सहायता प्रदान करने हेतु ग्रामीण आवास न्याय योजना का संचालन किया जा रहा है जिसमें सरकार राज्य के गरीब परिवारों को घर बनाने में सहायता प्रदान करती है।
इस योजना में सरकार द्वारा 1 लाख 20 हजार से 1 लाख 30 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है। मिली जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा अब ग्रामीण आवास न्याय योजना की राशि को बढ़ाकर दिया जाएगा, साथ ही इस योजना से ऐसे परिवारों को लाभ दिया जाएगा जो गरीब रेखा के अंतर्गत जीवन यापन कर रहे हैं।
ग्रामीण आवास में योजना का संचालन छत्तीसगढ़ ग्रामीण विभाग विकास विभाग के द्वारा किया जा रहा है जिसमें सर्व के आधार पर पात्र लोगों को लाभ दिया जाता है। सर्वे के अनुसार सबसे पहले तो लिस्ट तैयार की जाती है, लिस्ट में जिन भी लोगों का नाम होता है उन्हे सरकार घर बनाने हेतु सरकार सहायता प्रदान करती है। सरकार से मिलने वाली इस सहायता राशि को पाने के लिए सबसे पहले तो आवेदन करने होंगे।
ग्रामीण आवास न्याय योजना के उद्देश्य
छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण आवास न्याय योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना या फिर सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य आवास योजना के लाभ से वंचित लोगों को घर बनाने में सहायता प्रदान करने हेतु शुरू किया है जिसमें राज्य के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को सरकार घर बनाने में 1 लाख 20 हजार से 1 लाख 30 हजार रुपए सहायता प्रदान करती है।
अक्सर पाया जाता है कि गरीब लोगों के पास जमीन होते हैं लेकिन परिवार के आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह पक्का मकान बनाने में असमर्थ होते हैं, ऐसे ही गरीब परिवारों को सर्वे के आधार पर चयन कर छत्तीसगढ़ सरकार घर बनाने में सहायता प्रदान करेगी।
ग्रामीण आवास न्याय योजना के लाभ
- ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार घर बनाने हेतु सहायता प्रदान करेगी।
- सरकार ने इस योजना को संचालन के लिए 100 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया है ताकि गरीबों को घर मिल सके।
- ग्रामीण आवास न्याय योजना में दैनिक मजदूरी कर रहे लोगों को लाभ के लिए सरकार द्वारा पहले प्राथमिकता दी जाती है।
- साथ ही ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकार द्वारा लाभ दिया जाता है।
ग्रामीण आवास न्याय योजना के लिए पात्रता
- ग्रामीण आवास न्याय योजना से लाभ केवल राज्य के मूल निवासी लोग आवेदन करने सकेंगे।
- आवेदक अगर गरीब रेखा के अंतर्गत जीवन यापन कर रहा है तो ही उसे लाभ मिलेगा।
- इन सब के अलावा आवेदक का उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
- यदि आवेदक को पहले से अन्य किसी आवास योजना से लाभ मिल चुका है तो फिर लाभ नहीं मिलेंगे।
- अगर परिवार गरीब रेखा के अंतर्गत जीवन यापन कर रहा है और आवेदक का उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुका है तो ही लाभ मिलेंगे।
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए तभी ग्रामीण आवास न्याय योजना का लाभ मिलेगा।
- इन सब के अलावा आवेदक के परिवार का सालाना आय 2 लाख या उससे कम होना चाहिए।
- ग्रामीण आवास न्याय योजना का लाभ पाने के लिए आपको आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति भी करनी होगी।
ग्रामीण आवास न्याय योजना के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
- मूल निवास प्रमाणपत्र
ग्रामीण आवास न्याय योजना आवेदन कैसे करें
ग्रामीण आवास न्याय योजना का यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा, ऑफलाइन फार्म आप नजदीकी पंचायत विभाग के माध्यम से भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सबसे पहले तो आपको छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना के आवेदन फार्म को प्राप्त करना है और फिर फॉर्म को भरना है।
फॉर्म को भरने के पश्चात आपको संबंधित विभाग में जाकर आवेदन को जमा कर देना है फिर संबंधित अधिकारियों के द्वारा आपके आवेदन को सत्यापन किया जाएगा फिर सर्वे के आधार पर पात्र लोगों की लिस्ट जारी की जाएगी और लाभ प्रदान किया जाएगा।
ग्रामीण आवास न्याय योजना का लिस्ट चेक कैसे करें
जिन भी लोगों के द्वारा ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत आवेदन कर दिया गया है वह अब आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लिस्ट चेक कर सकते हैं, लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया इस प्रकार से हैं –
- लिस्ट चेक करने हेतु आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट में जाना है।
- जाने के पश्चात वहां आपको Beneficiary List के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपको आवेदन के दौरान प्राप्त हुए रजिस्ट्रेशन नंबर को भरना है।
- और फिर कैप्चा कोड को फील कर सर्च के आइकॉन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने ग्रामीण आवास न्याय योजना की लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
यदि आपका नाम इस सूची में होता है तो ही आपको ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत घर बनाने हेतु सहायता राशि प्राप्त होगी।
इसे भी पढ़े :-
प्रधानमंत्री आवास योजना का नया आवेदन शुरू
श्रमिकों को घर बनाने के लिए मिलेंगे 1.50 लाख रुपए