Abua Awas Yojana 3rd Installment : अबुआ आवास योजना के अंतर्गत जिन भी लोगों को पहले एवं दूसरी किस्त की राशि मिल चुकी है अब उन्हें लंबे समय से तीसरी किस्त का इंतजार है। यदि आप भी अबुआ आवास योजना के तीसरी किस्त की राशि का इंतजार कर रही हैं तो आज हम आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं।
बता दे की हाल ही में सरकार द्वारा अबुआ आवास की तीसरी किस्त को लेकर अपडेट जारी किया गया था जिसके अनुसार तीसरी किस्त की राशि राज्य के लाभुकों कब तक प्राप्त होगी? साथ हो तीसरी किस्त की राशि प्राप्त करने के लिए क्या-क्या काम पूरे करने होंगे? इसकी संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में है।
Abua Awas Yojana 3rd Installment
अबुआ आवास योजना झारखंड के गरीब परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत सरकार 2 लाख रुपए घर बनाने में सहायता प्रदान करती है। अबुआ आवास योजना की तीसरी किस्त में राज्य के लाभुको 1 लाख रुपए प्राप्त होंगे। पहली एवं दूसरी किस्त मिलने के बाद अब सरकार तीसरी किस्त जारी करेगी जिसकी डेट भी निकल कर आ चुकी है।
बता दे कि राज्य के लाभुको पहले किस्त में 30 हजार रुपए जबकि दूसरी किस्त में 50 हजार रुपए मिले थे अब तीसरी किस्त में 1 लाख रुपए मिलने जा रही हैं। पहली और दूसरी किस्त की राशि मिलने के बाद जिन भी लोगो ने लिल्टन तक के कार्य को पूरा कर लिया है उसे ही केवल तीसरी किस्त की राशि प्राप्त होगी।
अबुआ आवास योजना की तीसरी किस्त कब मिलेगी
अबुआ आवास की तीसरी किस्त सरकार द्वारा राज्य के उन लोगों को दिया जाएगा जिनका चुनाव वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत हुआ था। सरकार अबुआ आवास योजना की तीसरी किस्त 3 कमरों के घर को ढलाई करने हेतु जारी करेगी। मिली जानकारी के अनुसार तीसरी किस्त की राशि राज्य के लोगों को इसी महीने के अंतिम सप्ताह तक प्राप्त हो जाएगी।
अभी तक राज्य के लाभुको को तीसरी किस्त की राशि नहीं मिलने के पीछे का कारण झारखंड सरकार के द्वारा जिला अधिकारियों के पास अबुआ आवास योजना की तीसरी किस्त की राशि भेजी नहीं है जिस कारण से अबुआ आवास के लाभुको अभी तक तीसरी किस्त की राशि प्राप्त नहीं हुई है।
अबुआ आवास की तीसरी किस्त पाने के लिए करना होगा
अबुआ आवास योजना की तीसरी किस्त पाने के लिए राज्य के लाभुको सरकार द्वारा निर्धारित कार्यों को पूरा करना होगा, सबसे पहले तो यदि आपको पहली और दूसरी किस्त की राशि मिल चुकी है तो उसके पश्चात लिल्टन तक के कार्य को पूरा करना होगा।
लिल्टन तक के कार्य को पूरा करने के बाद आपको जिओ टेक करना होगा फिर आपको तीसरी किस्त की राशि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। सरकार तीसरी किस्त की राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर करेगी जिसके लिए आपका DBT सक्रिय होना है जरूरी है।
Mukhyamantri Maiya Samman Yojana Status Check
अबुआ आवास योजना का नया आवेदन कैसे करें
झारखंड सरकार द्वारा शुरू किए गए अबुआ आवास योजना के अंतर्गत जिन भी लोगों के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं किया गया है उन्हे जल्द ही इसमें आवेदन कर सकेंगे। अबुआ आवास योजना का आवेदन के लिए झारखंड सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है।
30 अगस्त से पूरे झारखण्ड राज्य “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का शुरुआत होने जा रही है जिस दौरान 36 से भी अधिक प्रकार के योजनाओं पर आवेदक होंगे। इस दौरान राज्य के नागरिक जो अबुआ आवास योजना के लाभ से वंचित है वे आवेदन कर लाभ ले सकेंगे।
अबुआ आवास योजना से मिलने वाले लाभ
- अबुआ आवास योजना के अंतर्गत झारखंड सरकार 3 कमरों का घर बनाने में सहायता प्रदान करती है।
- सरकार द्वारा इस योजना में घर बनाने हेतु कुल 2 लाख रुपए दिए जाते हैं जो 4 किस्तों में मिलता है।
- सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले राशि की मदद से घर को बनाने के पश्चात दरवाजा, खिड़की लगाना होता है।
- साथ ही सरकार अबुआ आवास योजना में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का भी लाभ अब देने जा रही है जिसमें ₹12000 अलग से प्राप्त होंगे।
- इसके अलावा अबुआ आवास योजना में सरकार मनरेगा के अंतर्गत 25840 रुपए 95 दिनों की मजदूरी के लिए उपलब्ध कराएगी।
Maiya Samman Yojana Jharkhand Online Apply Status & List Check
अबुआ आवास योजना का नया आवंटन
आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सरकार ने 4.5 लाख आवंटन जारी किया है। इसमें उन 4.5 लाख लोगों को सरकार लाभ देगी जिनका नाम अबुआ आवास की वेटिंग लिस्ट में शामिल है। यदि आपने पिछले वर्ष अबुआ आवास योजना के अंतर्गत पंजीकरण किया है साथ ही आपका जिओ टेक प्रक्रिया संपूर्ण हो चुका है तो आपको जल्द ही इसकी पहली किस्त ₹30000 प्राप्त होगी।