Maiya Samman Yojana 9th 10th Installment Date: अगर आप भी मंईयां सम्मान योजना की लाभार्थी महिला है और इंतजार कर रही हैं और सोच रही हैं कि कब आपके खाते में अगली किस्त का पैसा आएगा, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। राज्य सरकार ने मंईयां योजना के 9वीं और 10वीं किस्त का पेमेंट डेट जारी कर दिया है।
इस बार महिलाओं को डबल खुशी मिलने वाली है, क्योंकि 5000 रुपये सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। अगर आपका DBT एक्टिव है और बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक है तो आपके पैसे बिना किसी रुकावट के पहुंच जाएंगे। लेकिन अगर अभी तक आपके डॉक्यूमेंट अपडेट नहीं हुए हैं, तो आपके पास कुछ दिन का मौका है जल्दी से ठीक कराने का।
आइए जानते हैं पूरी डिटेल आसान भाषा में ताकि आपको कोई कंफ्यूजन न रहे और समय रहते सब कुछ सही करवा सकें। तो अगर आप झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से जुड़ी है और इस योजना की लाभार्थी है तो पोस्ट को आखिर तक जरूरत पढ़ें।
Maiya Yojana 9th 10th Payment Date Update Overview
आर्टिकल का नाम | Maiya Yojana 9th 10th Payment Date Update |
योजना का नाम | मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना |
लाभार्थी | राज्य की पात्र महिलाएं |
किस्त की राशि | 5000 रुपये (2500+2500) |
किस्त जारी की तारीख | 7 मई से 15 मई 2025 के बीच |
भुगतान का तरीका | DBT के माध्यम से |
आधिकारिक वेबसाइट | https://mmmsy.jharkhand.gov.in/ |
Maiya Samman Yojana 9th 10th Installment Date
राज्य सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के तहत अब तक 8 किस्तों का पैसा महिलाओं के खातों में भेज दिया है। लेकिन बहुत सी महिलाएं अभी भी 9वीं किस्त का इंतजार कर रही थीं। अब सरकार ने क्लियर कर दिया है कि 7 मई से 15 मई 2025 के बीच 9वीं और 10वीं किस्त का पैसा भेजा जाएगा।
इस बार आपको 2500 रुपये 9वीं किस्त और 2500 रुपये 10वीं किस्त के तौर पर एक साथ यानी कुल 5000 रुपये मिलेंगे। ध्यान रहे, जिनका DBT स्टेटस एक्टिव नहीं होगा या आधार लिंकिंग में गड़बड़ी होगी, उन्हें पैसे मिलने में दिक्कत आ सकती है। इसलिए जल्दी से सब कुछ सही करवा लें ताकि पैसा सही टाइम पर मिल जाए।
इसे भी पढ़े :- मंईयां सम्मान योजना का लाभ इन महिलाओं को नहीं मिलेंगे, सरकार ने जारी की रिजेक्ट लिस्ट
किन महिलाओं को मिलेंगे 5000 रुपये
Maiya Yojana 9th 10th Payment Update के तहत वो सभी महिलाएं जो योजना के लिए योग्य हैं और जिनके दस्तावेज पूरे सही तरीके से अपडेट हैं, उनके खाते में 5000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। अगर आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक है, और DBT एक्टिवेटेड है, तो आपके पैसे आने में कोई रुकावट नहीं होगी।
इन महिलाओं को मिलेंगे 12500 रुपये
यदि किसी महिला को जनवरी, फरवरी ओर मार्च महीने की किस्त की राशि नहीं मिली है तो इन्हें 9वी और 10वीं किस्त के साथ सभी पैसे एक साथ मिलेंगे। ऐसी महिलाओं को एक साथ 12500 रूपये की सहायता राशि प्राप्त होगी। इसके लिए जरूरी है कि आपने सारे डॉक्यूमेंट सही करवा लिए हों और बैंक खाता चालू हो।
9वीं और 10वीं किस्त के लिए जरूरी कार्य
अगर आप 9वी और 10वीं किस्त राशि बिना किसी परेशानी के पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका बैंक खाता आपके आधार कार्ड से सही तरीके से लिंक है और NPCI मैपिंग भी ठीक से हो रखी है। इसके अलावा आप अपना DBT स्टेटस जांच लें, अगर DBT चालू नहीं है तो इसे नजदीकी बैंक ब्रांच या सीएससी सेंटर से तुरंत एक्टिव करवा लें।
बैंक अकाउंट में कोई भी गलती, जैसे IFSC कोड गलत होना या अकाउंट नंबर में गड़बड़ी होना है तो उसे भी तुरंत सही करवाएं ताकि पेमेंट रुकने का खतरा न रहे। इसके अलावा अगर आपने नया बैंक खाता खुलवाया है तो उसे मंईयां सम्मान योजना पोर्टल में यह नजदीकी प्रखंड कार्यालय में जाकर अपडेट जरूर करवा लें।
9वीं और 10वीं किस्त का पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?
जैसे ही आपके खाते में मंईयां सम्मान योजना की 9वीं और 10वीं किस्त ट्रांसफर होगी, आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा। अगर SMS नहीं आता है तो आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mmmsy.jharkhand.gov.in/ पर जाकर अपने भुगतान का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
साथ ही आप अपने बैंक के मोबाइल एप्लिकेशन, नेट बैंकिंग, फोन पे, गूगल पे या बैंक पासबुक अपडेट कराके भी यह देख सकते हैं कि आपके खाते में पैसा आया है या नहीं। अगर फिर भी कंफ्यूजन हो तो अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाकर अपने खाते को अपडेट कर कर भी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।